प्रदेश में एच.आई.व्ही. संक्रमित व्यक्तियों को उपचार प्रदान करने के लिए 18 ए.आर. टी. सेंटर मुख्यतः शसकीय चिकित्सा महाविद्यालयो ं एवं जिला चिकित्सालयो ं मे ं कार्यरत् हैं।
प्रत्येक एच.आई.व्ही. संक्रमित व्यक्ति को अपनी दवा लेने के लिए प्रत्येक माह इन ए.आर.टी. केन्द्रो पर जाना होता है।
पेशेंट को उसके नज़दीक के स्थान पर ही दवायें उपलब्ध कराने के लिए 32 जिलों के जिला चिकित्सालयों में लिंक ए.आर.टी. केन्द्र स्थापित किये गये हैं।
इसके साथ ही 6 केन्द्रीय जेलों मे ं भी लिंक ए.आर.टी. केन्द्र स्थापित हैं।
लिंक ए.आर.टी. केन्द्रों से ऐसे पेशेंटों को दवाई दी जाती है जिनका उपचार ए.आर. टी. से आरंभ हो चुका है एवं उपचार लेते हुए न्यूनतम 6 माह हो चुके हों।
ऐसे पेशेंटों को लिंक ए.आर.टी. के माध्यम से दवायें प्रदान की जाती हैं, जिससे उन्हे बार-बार ए.आर.टी. केन्द्र नहीं जाना पड़ता।