OMBUDSMAN (लोकपाल)

डाॅ. के.डी. त्रिपाठी
आई.ए.एस.
परियोजना संचालक
म.प्र.राज्य एड्स नियंत्रण समिति, 1, अरेराहिल्स, तिलहनसंघ भवन,
भोपाल, म.प्र. 462011

 

जिला शिकायत अधिकारी

  • जिला स्तर पर जिलामुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, पदेन जिला शिकायत अधिकारी होगा। जिला शिकायत अधिकारी पहले शिकायत का परीक्षण करेगा और शिकायत प्राप्ति के 30 दिनों के भीतर मुद्दे के निराकरण का प्रयास करेगा अन्यथा शिकायत ओम्बड्मेन को अग्रेषित की जाएगी।
  • शिकायत सीधे ओम्बड्मेन को भी प्रेषित की जा सकेगी।
 

ओमबड्समेन को शिकायत करने की रीति -

  • कोई व्यक्ति घटना घटित होने की तारीख से तीन माह के भीतर ओम्बड्समेन को लिखित में शिकायत कर सकेगा।
  • शिकायत डाक द्वारा या ईमेल द्वारा प्रेषित की जा सकती है।
  • शिकायत डाक द्वारा ओमबड्समेन के पते पर प्रेषित की जावे।
  • शिकायत ईमेल द्वारा निम्नलिखित ईमेल आई.डी. पर प्रेषित की जावे। mpsacs@gmail.com
  • शिकायत कर ने हेतु निर्धारित प्रपत्र की लिंक नीचे दी गयी है।
शिकायत हेतु निर्धारित प्रपत्र (हिन्दी) शिकायत हेतु निर्धारित प्रपत्र (अंग्रेजी)