1.जनसामान्य को एच.आई.व्ही. सहित कुल 5 बीमारियों से सुरक्षित रक्त, रक्तकाषो ं के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है।
2.सुरक्षित रक्त की उपलब्धता के लिए निम्नानुसार लाईसंेस प्राप्त ब्लड बैक हैं:-
63 नाको सपोर्टेड ब्लड बैंक
93 निजी एवं अन्य ब्लड बैंक
 
नाको सपोर्टेड ब्लड बैंक में निम्नानुसार कार्य किये जाते हैं:-
1.स्वैच्छिक रक्तदान षिविरो ं का आयोजन।
2.स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने हेतु डोनर मोटीवेषन कार्यषाला।
3.स्वैच्छिक रक्तदान हेतु भोपाल व इन्दौर में ब्लड मोबाईल बस एवं 16 जिलों में ब्लड ट्रांसपोर्टेषन वैन (बी.टी वैन) उपलब्ध कराई गयीं हैं।
4.रक्त की 5 बीमारियों हेतु जांच।
5. रक्त घटकों के उपयोग को बढ़ाने के लिए रक्त के तर्कसंगत उपयोग में चिकित्सको का प्रशिक्षण।